नई दिल्ली: ‘नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है।’ ये वो कॉलरट्यून है जो बीते साल में लोगों ने सबसे अधिक सुनी है। किसी को भी कॉल करो अमिताभ बच्चन की आवाज में यही कॉल सुनाई देती है। लोगों का कहना है कि देश कोरोना से अधिक तो इस कॉलरट्यून से परेशान है।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
अब साल खत्म होने के साथ ही लोग इससे भी छुटकारा पाना चाहते हैं। अब एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर आप भी मुस्कुराएंगे। दिल्ली हाई कोर्ट में इस कॉलरट्यून को हटाने को लेकर जनहित याचिका लगाई गई है। नहीं, नहीं, ये मजाक नहीं है बल्कि सच है।
दिल्ली हाई कोर्ट में अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून को हटाने के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। हालांकि ये किसने की है, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसे लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अच्छा रहे जो ये कॉलर ट्यून हट जाए।
A public interest litigation has been filed before the Delhi High Court for removal of the Amitabh Bachchan caller tune on #COVID19. @SrBachchan #DelhiHighCourt pic.twitter.com/r3atqOuEar
— Bar & Bench (@barandbench) January 7, 2021
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
वहीं कुछ का कहना है, यह ट्यून लोगों को सचेत करती है कि कोरोना अभी भी जारी है। इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए। अगर अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल ‘केबीसी 12’ में बिजी हैं। वहीं वह अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी कई फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘झुंड’ बनकर तैयार है लेकिन कोर्ट के आदेश के कारण रिलीज नहीं हो पा रही है।