नई दिल्ली। रोजाना सुबह 6 बजें पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है। सुबह 6 बजे से नई दरें लागू की जाती है। आज सरकारी कंपनियों द्वारा लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आज यानी गुरुवार को ईंधन के दामों में 30 से 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
जिसके बाद दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.88 रुपये पर पहुंच गई है और डीजल प्रति लीटर 80.27 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 96.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.32 रुपये लीटर हो गई है। पेट्रोल डीजल के दाम देश के कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।