नई दिल्ली। पेट्रोल—डीजल के दामों में आज फिर बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ती कीमतों के कारण आम जनता की जेब ढीली होती जा रही है। आज डीजल कीमत अधिकतम 30 से 31 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 28 से 29 पैसे तक बढ़ी है। लिहाजा, आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 87.28 रुपये प्रति लीटर है।
पढ़ें :- सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? संजय सिंह ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पूछा सवाल
वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 रुपये व डीजल की कीमत 94.70 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि, ईंधन कीमतों में एक महीने में 25वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बुधवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं। राजस्थान में डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए, जबकि पेट्रोल के दामों का शतक लगाने वाले राज्यों में कर्नाटक भी शामिल हो गया।
कर्नाटक देश का ऐसा सातवां राज्य है। बता दें कि, पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 87.28 96.41
मुंबई 94.70 102.58
कोलकाता 90.12 96.34
चेन्नई 91.92 97.69
पढ़ें :- रामायण के 'राम' कह दी बड़ी बात, बोले- महाकुंभ एक महायज्ञ,संगम की एक-एक बूंद है अमृत