Petrol-Diesel Price: देश में अगले सप्ताह चल रहे चुनाव समाप्त हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी होना तय है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होना तय है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण 2014 के बाद पहली बार 110 डॉलर प्रति बैरल तेल की कीमत पहुंच गई है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के मुताबिक, भारत जो कच्चा तेल खरीदता है उसके दाम एक मार्च को 102 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गए।
ईंधन का यह मूल्य अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा हैं। बता दें कि, पिछले साल नवंबर में जब पेट्रोल और डीजल के दामों में लगामा लगा था तो उस समय कच्चे तेल की कीमत करीब 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी। ब्रोकरेज कंपनी जे.पी. मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में कहा, अगले हफ्ते तक राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे। अनुमान है कि इसके बाद ईंधन की दरें दैनिक आधार पर बढ़ सकती हैं।