नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में रोटी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान की जनता के लिए शहबाज सरकार (Shahbaz Sarkar) ने एक और संकट खड़ा कर दिया है। बता दें कि यहां की सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Prices)में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। अचानक इतना इजाफा होने से लोग परेशान दिख रहे हैं।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह नई कीमतों के लागू होने से कुछ मिनट पहले टीवी पर एक संबोधन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है। इस बढ़ोत्तरी के बाद लोगों को बाइक और कार चलाने पर भी आफत आ गई है। लोग अपने वाहनों को घर में रखने के लिए मजबूर हो गए हैं।
आज सुबह 11 बजे से बढ़ी कीमत प्रभावी
सुबह 10:50 बजे शुरू हुए संबोधन में, डार ने कीमत संशोधन के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह बढ़ी हुई कीमत आज सुबह 11 बजे से प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि कीमत में हमने 35 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।