Petrol Pump Alert : पेट्रोल पंप पर अपनी बाइक या कार के टैंक में पेट्रोल या डीजल भरवाते समय आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप तेल भरवाते समय गलती करते हैं, तो उसके लिए हमें नुकसान झेलना पड़ता है। वैसे इन चीजों का एक बार में उतना प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन अगर ये गलती रोजान हो तो भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत
पेट्रोल पंप पर इन चीजों पर बनाएं रखें नजर
1- पेट्रोल पंप पर सबसे पहले आप तेल की कीमतों को चेक कर लें कि आपके पास वाले पेट्रोल पंप पर कीमत आगे मिलने वाली पेट्रोल पंप की तुलना में ज्यादा तो नहीं है। आस पास के पेट्रोल पंपों की कीमतों के बारे में भी जानकारी रखें।
2- पेट्रोल डलवाते समय अपनी निगाहें जीरो मीटर की जरूर रखें, जब आपके गाड़ी में तेल डाला जा रहा हो। कई बार लोग पेट्रोल पंप पर ठगी का शिकार होते हैं, वही कई बार घोटाले करते हुए पेट्रोल पंप वाले पकड़े गए हैं।
3- वाहन में तेल डलवाते समय इंजन को बंद कर दें, इससे ईंधन भी बचेगा और आपका पूरा ध्यान पेट्रोल पंप पर होगा। इसके अलावा कई बार इंजन में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसलिए सावधान रहें।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
4- तेल डलवाते समय जरूरत के हिसाब से मशीन को सेट कर दिया जाता है। मशीन में सेट किए गए मीटर के मुताबिक ही वाहन में तेल पड़ता है और उसके बाद मशीन ऑटोमैटिक कटऑफ हो जाता है। इसलिए ऑटो कट ऑफ होने के बाद फिर से तेल डलवाने से बचें।
5- पेट्रोल पंप पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना और धूम्रपान निषेध होता है। ऐसे में तेल भरवाते समय पेट्रोल पंप पर फोन का इस्तेमाल न करें। वहीं, धूम्रपान आग से लग सकती है। इन गलतियों से बचें।