पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि मुझे फोन टैपिंग से फर्क नहीं पड़ता है, मेरा फोन ले जाइए। राहुल गांधी ने गई विपक्षी नेताओं द्वारा अपने एप्पल उपकरणों की ‘हैकिंग’ के आरोप के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह बात कही है। राहुल गांधी ने कहा कि कई विपक्षी नेताओं ने अपने Apple उपकरणों की ‘हैकिंग’ का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा कि मेरे कार्यालय में कई लोगों को यह संदेश मिला है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा को भी यह संदेश मिला है। भाजपा ऐसा कर युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
LIVE: Media Interaction | AICC HQ, New Delhi https://t.co/OgZmhUA5WB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2023
पढ़ें :- कुंदरकी से आ रहे लोगों को सीतापुर में रोका गया, अखिलेश यादव बोले-इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता
हम झुकेंगे नहीं। हम डरने नहीं लड़ने वाले लोग हैं। हिंदुस्तान के भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज न्याय है। अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तो देश आगे नहीं बढ़ेगा। जाति जनगणना के बिना इस देश के युवाओं को न्याय नहीं मिल सकता है। PM मोदी देश के लोगों का ध्यान भटकाकर, देश की पूंजी अडानी को दे रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान के युवाओं का हो रहा है। ये एक तरफ आपसे झूठे भविष्य का वादा करते हैं और फिर दूसरी तरफ आपका धन दूसरे के हाथ में सौंप देते हैं। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है।
नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है : राहुल गांधी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं द्वारा प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति दिखाई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एप्पल पर कुछ विपक्षी नेताओं को उनके फोन पर ‘राज्य-प्रायोजित’ हमले की चेतावनी देने पर कहा कि उनके फोन निर्माता के बारे में “राज्य-प्रायोजित हमलावर उनके फोन पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। यह अपराधियों और चोरों का काम है। राहुल गांधी ने कहा कि पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी। उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है। यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है। इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते।
उन्होंने कहा कि पहले, मैं सोचता था कि नंबर 1 पीएम मोदी हैं, नंबर 2 अडानी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं, लेकिन मैं गलत साबित हुआ हूं। राहुल ने कहा कि नंबर 1 अडानी हैं, नंबर 2 पीएम मोदी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं। हम भारत की राजनीति को समझ चुके हैं और अब अडानी जी बच नहीं सकते। ध्यान भटकाने वाली राजनीति चल रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश से ‘अडानी सरकार’ को हटाना है। उन्होंने कहा कि यह एक दिलचस्प समस्या है। मेरे पास कुछ विचार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि समय आने पर हम दिखाएंगे कि अडानी सरकार को कैसे हटाया जा सकता है? ऐसा मत सोचिए कि अडानी जी सरकार को हटाकर ही दम लेंगे। देश में अभी जिस तरह का एकाधिकार चल रहा है, अडानी जी उसके प्रतीक हैं। बीजेपी की वित्तीय व्यवस्था सीधे तौर पर उनसे (अडानी) जुड़ी हुई है।