Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिक​ल कॉलेज व हॉस्पिटल लखनऊ के हर्बल गार्डेन में पौधरोपण

स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिक​ल कॉलेज व हॉस्पिटल लखनऊ के हर्बल गार्डेन में पौधरोपण

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में शनिवार को व्यापक स्तर पर वृक्षारोपरण अभियान चलाया गया। एक दिन में रिकॉर्ड 30 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपे गए। इसी क्रम में स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिक​ल कॉलेज व हॉस्पिटल लखनऊ (National Homoeopathic Medical College and Hospital Lucknow) के हर्बल गार्डेन में पौधरोपण किया गया।

पढ़ें :- Viral Video: बुजुर्ग व्यक्ति ने की दो पिल्लो के साथ हैवानियत, गर्दन मरोड़ कर मारने के बाद पॉलीथीन मेंं भरकर फेंका

स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिक​ल कॉलेज व हॉस्पिटल लखनऊ (National Homoeopathic Medical College and Hospital Lucknow) के प्राचार्य डॉ. डीके सोनकर , कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार ,डॉ. एस एस पाल, डॉ. अमित नायक, डॉ. ए बी सिंह, डॉ. महेश यादव, डॉ. राजेश गौतम ,डॉ. आर के जायसवाल, डॉ. वी एन वर्मा व डॉ. संजय पांडेय आदि सहित भारी संख्या में​ शिक्षक छात्र-छात्राओं ने महाअभियान को सफल बनाया।

महाअभियान के सफल होने पर यूपी केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर लिखा है कि, नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में ‘पौधरोपण’ लोकपर्व का रूप ले चुका है। प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया गया। ‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ के भाव को आत्मसात कर सभी 18 मंडलों-75 जनपदों में अपूर्व उत्साह-उमंग-उल्लास के साथ जन-जन ने इस पुनीत कार्य में सहभाग किया। आज का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को ‘स्वच्छ-समृद्ध-हरित’ परिवेश प्रदान करने में सहायक होगा। इस अभिनंदनीय योगदान के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों तथा शासन-प्रशासन सहित समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई-अभिनंदन।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब
Advertisement