Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. प्लास्टिक सर्जरी ने ली Jacqueline जान, कैलिफोर्निया के अस्पताल में ली अंतिम सांस

प्लास्टिक सर्जरी ने ली Jacqueline जान, कैलिफोर्निया के अस्पताल में ली अंतिम सांस

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Jacqueline Carrier passes away: सेलिब्रिटीज के लिए तो खूबसूरती सबसे ज्यादा मायने रखती है, इसके लिए ज्यादा तर एक्ट्रेस कई बॉडी पार्ट की प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती हैं। लेकिन कई बार ये सर्जरी इतनी ज्यादा खतरनाक साबित होती है कि स्किन के साथ साथ हमे अपनी जान भी गवानी पड़ती है।

पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल

दरअसल, एक बार फिर सर्जरी के चलते फेमस एक्ट्रेस को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा है आपको जान कर हैरानी होगी कि अर्जेंटीना की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलिन कैरीरी (Jacqueline Carrieri) का निधन हो गया है। जैकलीन मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया का चर्चित चेहरा थीं। मगर खूबसूरत दिखने के चक्कर में महज 48 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

एक खबर के मुताबिक  48 साल की उम्र में जैकलिन कैरीरी का कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके अचानक निधन का कारण कॉस्मेटिक सर्जरी प्रक्रिया के दौरान रक्त के थक्के बनना बताया जा रहा है। जैकलीन के निधन के आखिरी पल में उनके बच्चे क्लो और जूलियन अपनी मां के पास थे। जैकलीन के निधन से उनका परिवार टूट गया है। उनके चाहने वालों को भी गहरा झटका लगा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन के निधन की घोषणा सैन राफेल वेंडीमिया के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर की गई। उन्होंने पोस्ट में जैकलीन के परिवार और दोस्तों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आज हम अपने फॉलोअर्स को दुखद खबर बताना चाहते हैं। जैकलिन कैरीरी, जो 1996 में पुंटा डेल अगुआ जिले की रानी और विभागीय वायसराय थीं, का निधन हो गया है।”

पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'
Advertisement