इस बार 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव के दिन कई लोग व्रत रखते हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत रखने वाले भक्तों को पूर्व रात्रि ब्रह्मचर्य का पालन करें। कहा जाता है कि इस व्रर्त के दौरान जमीन पर ही सोना उत्तम माना गया है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागना चाहिए। इस दिन प्रभु श्रीराम, माता सीता एवं श्री हनुमान का स्मरण करें। स्नान के बाद बजरंग बली की पुजा अर्चना करें।
पढ़ें :- Masik Shivratri 2024 : मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि इस दिन पड़ेगी, जानें डेट और पूजा मुहूर्त
अंजनी पुत्र को ऐसे करें प्रसन्न
शास्त्रों के मुताबिक कहा जाता है कि, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करने से अंजनी पुत्र प्रसन्न होते हैं। इसी क्रम में हनुमान जी को प्रसाद के रुप में गुड़, भीगे या भुने हुए चने, बेसन के लड्डू रख सकते हैं।
पूजा सामग्री
बता दें कि इस दिन अंजनी पुत्र को पूजा सामग्री के लिए गेंदा, गुलाब, कनेर, सूरजमुखी आदि के लाल या पीले फूलर्, सिंदूर, केसरयुक्त चंदन, धूप-अगरबती, शुद्ध घी का दीप आदि ले सकते हैं।