Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Kisan Yojana : मोदी सरकार किसानों दे सकती है नए साल का बड़ा तोहफा, जल्द आएगी 10वीं किस्त

PM Kisan Yojana : मोदी सरकार किसानों दे सकती है नए साल का बड़ा तोहफा, जल्द आएगी 10वीं किस्त

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार (Modi Government) करोड़ों किसानों को जल्दी ही नए साल का तोहफा (New Year Gift) दे सकती है। बता दें कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत 10वीं किस्त भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। योजना के तहत पात्र किसानों को आने वाले दिनों में 10वीं किस्त (PM Kisan Yojana 10th Installment) के दो-दो हजार रुपये मिल सकते हैं।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

इस बार कुछ किसानों के लिए नए साल का तोहफा खास होने वाला है, क्योंकि इन्हें दो-दो हजार के बजाय चार-चार हार रुपये मिलने वाले हैं। कुछ किसानों को अब तक नौवीं किस्त (PM Kisan Yojana 9th Installment) का पैसा नहीं मिल पाया था। इस तरह के किसानों को इस बार नौवीं और 10वीं किस्त एक साथ मिलने वाली है।

इस तरह कई सारे किसानों को नए साल का डबल तोहफा मिलेगा। तीन किस्तों में दिए जाते हैं छह हजार रुपये पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को साल में छह-छह हजार रुपये दिए जाते हैं। यह राशि किसानों को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। सरकार ये पैसे डीबीटी (DBT) के तहत सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। इसे पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के ठीक पहले लॉन्च किया गया था। अभी तक इस योजना के लाभार्थियों (PM Kisan Yojana beneficiaries) की संख्या बढ़कर 11.10 करोड़ से अधिक पार कर चुकी है।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
Advertisement