PM Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे हैं। यहां पर पीएम मोदी (PM Modi) का दो दिवसीय दौरा है। इस दौरान मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली (Prime Minister Mustafa Madbouli) ने उनका स्वागत किया है। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 26 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा के लिए मिस्र पहुंचा है। काहिरा में आज पीएम मोदी की मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली के साथ गोलमेज बैठक होगी।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
इसके बाद वे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं, पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में मंगलवार को अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा था, मैं किसी करीबी और मैत्रीपूर्ण देश (मिस्र) की पहली राजकीय यात्रा करने को लेकर उत्साहित हूं।
उन्होंने कहा था, हमें इस वर्ष देश के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सीसी का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। कुछ महीनों के अंतराल में हो रही ये दो यात्राएं मिस्र के साथ हमारी तेजी से विकसित हो रही साझेदारी की झलक पेश करती हैं, जो राष्ट्रपति सीसी की यात्रा के दौरान रणनीतिक साझेदारी में बदल गई।