Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi Elon Musk meeting : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद को बताया ‘मोदी का फैन’, टेस्ला ने भारत में निवेश करने को कहा

PM Modi Elon Musk meeting : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद को बताया ‘मोदी का फैन’, टेस्ला ने भारत में निवेश करने को कहा

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi Elon Musk meeting : अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने न्यूयॉर्क में ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Twitter owner Elon Musk ) से मुलाकात की। बैठक के दौरान, एलोन मस्क ने खुद को “मोदी का प्रशंसक” कहा और घोषणा की कि टेस्ला भारत में निवेश करेगी।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

इस मुलाकात से जहां पीएम मोदी और एलन मस्क ने भारत में टेस्ला (Tesla) के भविष्य को लेकर बातचीत की वहीं इस दौरान टेस्ला के शेयर में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। इसके बाद ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की दौलत में करीब 10 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमने टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर बातचीत की। मस्क ने कहा कि जल्द ही टेस्ला भारत में एंट्री करेगी इसके लिए हम जल्द ही वहां प्लांट लगायेंगे। इस दौरान टेस्ला के शेयरों में राकेट जैसी उछाल देखने को मिली। अमेरिकी शेयर बाजार के नैस्डैक पर टेस्ला के शेयर (Tesla Share Price) में 5.34 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बाद टेस्ला का शेयर 274.45 डॉलर पर बंद हुआ। टेस्ला के शेयर में बढ़ोतरी के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 243 अरब डॉलर हो गई है।

Advertisement