PM Modi Foreign Visit: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज रविवार को पहली विदेश यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि पीएम नरेन्द्र मोदी 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस दौरे पर पीएम दुनिया के सबसे अमीर सात लोकतांत्रिक देशों के संगठन जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अगले कुछ दिनों में, द्विपक्षीय बैठकों और बहुपक्षीय कार्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का दौरा करेंगे।” उन्होंने लिखा, “मैं कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा, जो विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान तथा वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।” पीएम मोदी ने लिखा, “क्रोएशिया की मेरी यात्रा, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी, एक मूल्यवान साझेदार देश के साथ संबंधों को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक अवसर प्रस्तुत करती है।”
My visit to Croatia, which will be the first ever by an Indian Prime Minister, presents a historical opportunity to boost linkages with a valued partner country.@AndrejPlenkovic
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2025
पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस से अपनी यात्रा शुरू करेंगे, फिर 16-17 जून को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस जाएंगे, तथा 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा के साथ अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, “साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा होगी। निकोसिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस से बातचीत करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे।”