Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi ने Bakrid पर प्रदेशवासियों दी बधाई, त्योहार को लेकर जारी किया बड़ा संदेश

CM Yogi ने Bakrid पर प्रदेशवासियों दी बधाई, त्योहार को लेकर जारी किया बड़ा संदेश

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। देशभर में गुरुवार को ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) यानी बकरीद (Bakrid) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट करके देशवासियों को बधाई देते हुए शांति का संदेश दिया। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएं। यह दिन सभी के लिए सुख और समृद्धि लाए। यह हमारे समाज में एकजुटता और सद्भाव की भावना को भी कायम रखे। ईद मुबारक!’

पढ़ें :- गीता प्रेस के सहयोग से ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुम्भ में आए श्रद्धालुओं को निःशुल्क अर्पित करेंगे गौतम अडानी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘ईद-उज-जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। ईद-उज-जुहा प्रेम, त्याग और बलिदान का पवित्र त्योहार है। यह त्योहार हमें त्याग के मार्ग पर चलने और नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। आइए, इस अवसर पर हम सब समाज में आपसी भाईचारे और परस्पर सौहार्द को बढ़ाने का संकल्प लें।’

पढ़ें :- लखनऊ में महिला की HMPV Virus जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, KGMU ने जारी किया बयान

यूपी सीएम के कार्यालय की ओर से ट्वीट करके प्रदेशवासियों को बकरीद की बधाई दी गयी। सीएम के कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अज़हा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है।’

पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘ईद मुबारक! यह शुभ अवसर सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए।’

Advertisement