Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई के साथ दिया राम का मंत्र, कहा-‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र

पीएम मोदी ने दी रामनवमी की बधाई के साथ दिया राम का मंत्र, कहा-‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आज देश भर में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है इसी शुभ अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बधाई दी और देशवासियों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने तथा ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान किया।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज बुधवार को रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के जो-जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।

उन्होंने कहा कि रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम! रामनवमी का त्योहार भगवान राम के जन्म से जुड़ा है। मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ था।

Advertisement