Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pm Modi ने किया खाद कारखाना और गोरखपुर एम्स का उद्घाटन, कहा-नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पातीं

Pm Modi ने किया खाद कारखाना और गोरखपुर एम्स का उद्घाटन, कहा-नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पातीं

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर (Gorakhpur) में खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकापर्ण किया। इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले मैं यहां एम्स (AIIMS) और खाद कारखाने (fertilizer factory) का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। उन्होंने कहा कि, जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पातीं। जब गरीब-शोषित-वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वो परिश्रम भी करती है, परिणाम भी लाकर दिखाती है।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, यूरिया की 100% नीम कोटिंग की।हमने करोड़ों किसानों को soil health card दिए ताकि उन्हें पता चल सके उनके खेत को किस तरह की खाद की जरूरत है। हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। बंद पड़े fertilizer plants को फिर से खोलने पर ताकत लगाई।

Advertisement