Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. काशी के केवट के भगवान हैं पीएम मोदी, बोला- तीसरी बार मुलाकात हो जाए भले उसकी आत्मा शरीर से निकल जाए

काशी के केवट के भगवान हैं पीएम मोदी, बोला- तीसरी बार मुलाकात हो जाए भले उसकी आत्मा शरीर से निकल जाए

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा और करिश्मा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी बागनी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान भी देखने को मिल रही है। पीएम मोदी के बड़े वाले फैन मंगल केवट ने कहा कि वो पहले दो बार मोदी से मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार उनसे मिलना चाहते हैं भले उसके बाद उनके शरीर से आत्मा निकल जाए।

पढ़ें :- अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी प​रिवार ने कश्मीर का नुकसान किया : जेपी नड्डा

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। उनसे तीसरी बार मुलाकात के लिए राजघाट इलाके के रहने वाले मंगल केवट सुबह से ही सिगरा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास डटे हुए हैं। प्रधानमंत्री से मिलने वालों की लिस्ट, समय और अवधि सब कुछ पहले से तय रहती है। इसलिए मंगल केवट की पीएम से मुलाकात हो पाएगी, इसमें शक है।

पढ़ें :- Tirupati Laddu Row : आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, 'सर पूरा देश आपकी ओर देख रहा है...'

सिगरा में आयोजन स्थल के बाहर मीडिया से मंगल केवट ने कहा कि वो काशी के मजदूर हैं और सिगरा में पीएम से मिलने के प्रयास में हैं। मंगल कहते हैं कि वो घर से ठानकर निकले हैं कि अगर आज यहां मोदी से मुलाकात नहीं हुई तो वो अपने ठेले से ही दिल्ली जाकर पीएम से मिलने की कोशिश करेंगे। मंगल केवट पीएम मोदी से अलग-अलग मौकों पर दो बार मिल चुके हैं।

नरेंद्र मोदी से उनकी एक मुलाकात वाराणसी में ही तब हुई थी। जब केवट ने अपनी बेटी की शादी का न्योता पीएम को भेजा था, जिसके बाद केवट को मिलने के लिए बुलाया गया था। पीएम ने केवट को बेटी की शादी की शुभकामनाएं भी दी थीं।

 

केवट ने कहा कि एक बार और जीवन में तमन्ना है कि एक बार मिलने के बाद शरीर से आत्मा निकले। एक बार मिलना है। केवट ने कहा कि वो पीएम मोदी को भगवान मानते हैं। इसलिए मोदी को आज मिलना होगा। जब पत्रकारों ने मंगल केवट से पूछा कि अगर मुलाकात हुई तो क्या कहेंगे? क्या मांगेंगे- हाथ जोड़कर मंगल ने जवाब दिया। हम बहुत परेशान हैं।

पढ़ें :- KIA EV9 इलेक्ट्रिक SUV की 10 लाख रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू, जानें कब होगी डिलीवरी
Advertisement