PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन द्वारा दी गई है।
पढ़ें :- सत्ता के शीर्ष पर नरेन्द्र मोदी के 23 साल पूरे : 13 वर्ष सीएम और फिर लगातार पीएम, गुजरात आज से मना रहा है विकास सप्ताह
मीडिया से बात करने हुए पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन ने बताया की धमकी देने की वजह नीजि दुश्मनी थी। जिसके बाद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पूरी मामला यह है कि, आरोपी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि पड़ोसी से उसकी नीजि दुश्मनी थी और वो पीएम मोदी को पत्र के जरिए धमकी देकर उसे फंसाना चाहता था। इस कारण वह पीएम मोदी को धमकी भरा पत्र लिखा। लेकिन अब वहीं सेतु रमन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को फोरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कोच्चि दौरे के लिए गए हैं। वहां पर उनके सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो में 15,000 और युवम-23 कार्यक्रम में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद है।