PM Modi UAE Visit : प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी कर शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंचे। जहां अबू धाबी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत (warm welcome) किया गया। पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान यूएई के राष्ट्रपति और शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (President Zayed Al Nahyan ) से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते (many important agreements) भी होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी (Abu Dhabi) पहुंचे हैं।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही इस यात्रा के दौरान दोनों नेता ऐतिहासिक व्यापार समझौते(historical trade agreements) पर भी हस्ताक्षर कर सकते हैं। अपनी यूएई यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि पिछले साल राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और मैं हमारी साझेदारी के भविष्य पर एक रोडमैप पर सहमत हुए थे।
प्रधानमंत्री ने यूएई की यात्रा पर रवाना होने से पहले बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था, ‘‘मैं अपने मित्र शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं.” उन्होंने कहा था, ‘‘दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच परस्पर मजबूत संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में सक्रिय हैं।