Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे उत्तराखंड, 3400 करोड़ रुपये की रखेंगे आधारशिला

PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे उत्तराखंड, 3400 करोड़ रुपये की रखेंगे आधारशिला

By प्रिया सिंह 
Updated Date

PM Modi Uttarakhand Visit: आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी पार्टियां जमकर रैलियां जनसभाएं कर रही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसी दोर पर उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं। जहां पर वह बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) धाम के दर्शन करेंगे। साथ ही वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना की भी समीक्षा करेंगे।

पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी

बताया जा  रहा है कि वैसे तो बाबा का दरबार हमेशा से सजा रहता है लेकन प्रधानमंत्री के आगमन पर केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है हालांकि पीएम के दौरे से एक दिन पहले केदारनाथ में मौसम खराब होने के साथ ही बर्फबारी भी हुई है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे। केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे। रात भर रुकने के बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को पीएम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

 बताया जा रहा है कि इसके बाद वो 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे जहां छोटी दिवाली के अवसर पर आयोजित दिपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दीपावली के दिन 24 अक्टूबर भी हर साल की तरह पीएम सैनिकों के बीच ही त्योहार मनाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं।

पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा
Advertisement