Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा, ये है पूरा कार्यक्रम

PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा, ये है पूरा कार्यक्रम

By प्रिया सिंह 
Updated Date

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले आज से दो दिनों के दो दिनों से उत्तराखंड दौरे हैं। अपने इस दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बाबा केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचे हुए हैं और पूजा अर्चाना कर रहे हैं।

पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी

आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी पार्टियां जमकर रैलियां जनसभाएं कर रही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसी दोर पर उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं। जहां पर वह बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) धाम के दर्शन करेंगे। साथ ही वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना की भी समीक्षा करेंगे।

पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा

केदारनाथ धाम में करीब ढाई घंटे रुकने बाद  प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।

बताया जा  रहा है कि वैसे तो बाबा का दरबार हमेशा से सजा रहता है लेकन प्रधानमंत्री के आगमन पर केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है हालांकि पीएम के दौरे से एक दिन पहले केदारनाथ में मौसम खराब होने के साथ ही बर्फबारी भी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे। केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे। रात भर रुकने के बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को पीएम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
Advertisement