UP Election 2022:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैलियों (virtual rallies) के माध्यम से लोगों को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश कर रहें हैं। पहली वर्चुअल रैली (virtual rallies) की सफलता के बाद अब भाजपा पार्टी 4, 6, 7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां (virtual rallies) प्रस्तावित है। जिसके बाद पीएम आज बरेली में वर्चुअल रैली (virtual rallies) करेंगे।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
वर्चुअल रैली (virtual rallies) के माध्यम से प्रधानमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी स्क्रीन के जरिये मतदाताओं से रूबरू होंगे। रैली में बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के मतदाता जुड़ेंगे।
वर्चुअल रैली में एलईडी स्क्रीन लगाईं गईं हैं। यहां पांच सौ लोग इस जनसभा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक फरवरी को पश्चिमी यूपी के Shamli, Saharanpur, Muzaffar Nagar, Noida और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी।
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में आज भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आज कार्यकर्ताओं को वर्चुअली करेंगे संबोधित, तीन जगह होगा इसकाप्रसारण।