Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. नेपाल में सियासी उठापटक के बीच पीएम ओली ने बुलाई आपात बैठक

नेपाल में सियासी उठापटक के बीच पीएम ओली ने बुलाई आपात बैठक

By शिव मौर्या 
Updated Date

नेपाल में सियासी उठापटक के बीच पीएम ओली ने बुलाई आपात बैठक

कठमांडू। नेपाल में सियासी घमासान के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। ये बैठक केपी शर्मा ओली के घर पर बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद केपी शर्मा ओली देश को संबेधित करेंगे।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

सूत्रों की माने तो इस दौरान ओली देश की मौजूदा स्थिति को लेकर बात करेंगे। बता दें कि, नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की ओर से 20 दिसंबर को पीएम केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर निचले सदन को भंग कर दिया गया था।

इसके बाद से ही देश में राजनीतिक संकट बरकरार है। संसद को भंग करने के बाद, ओली ने 30 अप्रैल और दस मई 2021 को भी चुनाव प्रस्तावित किए।

बता दें कि, केपी शर्मा ओली ने 20 दिसंबर के फैसले के पीछे अपनी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर आंतरिक कलह और राजनीतिक एकता का हवाला दिया है। सात मंत्रियों ने उनके इस कदम के विरोध में सरकार छोड़ दिया और पिछले महीने प्रदर्शनकारी ने उनका पतला भी जलाया गया।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Advertisement