Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फाउंडेशन डे पर प्रधानमंत्री ने पीरामल फाउंडेशन की तारीफ की

फाउंडेशन डे पर प्रधानमंत्री ने पीरामल फाउंडेशन की तारीफ की

By प्रिया सिंह 
Updated Date

पीरामल फाउंडेशन ने अपनी स्थापना के 15 साल पूरे कर लिया हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीरामल फाउंडेशन की डूइंग गुड और डूइंग वेल की सेवा भावना की ताऱीफ की है।

पढ़ें :- Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार बनीं सांसद; संविधान की प्रति लेकर लोकसभा में ली शपथ

पीएम ने चिट्ठी लिख की तारीफ

इसी क्रम में पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ सबका प्रयास की भावना को ही न्यू इंडिया का लक्ष्य बताते हुए नए लक्ष्य गढ़ने का संदेश दिया है।

12 करोड़ जिंदगियों को संवारा

पीरामल फाउंडेशन ने पिछले 15 वर्षों में शिक्षा, सेहत, पानी और समाज में अपने कामकाज से गहरा प्रभाव ड़ाला है। इसके साथ ही फाउंडेशन हर सेक्टर में इनोवेशन को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।

पढ़ें :- अजमेर शरीफ विवाद पर बोले सपा नेता राम गोपाल यादव, 'छोटे-छोटे जज देश में आग लगवाना चाहते हैं'

न्यू इंडिया के लिए 6 बिग बेट्स

पीरामल फाउंडेशन अब 6 सेक्टर में काम कर हा है। इसे फाउंडेशन ने 6 बिग बेट्स का नाम दिया है। इन बेट्स यानी लक्ष्यों के लिए फाउंडेशन स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझेदारियां भी कर रहा है।  आइए जानते हैं क्या हैं ये बिग बेट्स

क्या है पीरामल फाउंडेशन

पीरामल फाउंडेशन एक कंपनी है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, जल और सामाजिक क्षेत्र के इकोसिस्टम को बदलने  के लिए साझेदारी, समाधान और नए विचारों का प्रयोग करती है। संयु्क्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के हिसाब से, यह केंद्र सरकार और राज्य सरकारों, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठनों और शिक्षाविदों के साथ साझेदारी करता है।

“डूइंग वेल एंड डूइंग गुड” के मूल्यों पर काम कर रहा फाउंडेशन देश के सबसे गरीब तबके पर फोकस करता है।  प्रभावशाली पहलों के जरिए वो सरकारों की क्षमता को सशक्त करने और राष्ट्र निर्माण में जुटा है।

पढ़ें :- CM Hemant Soren Oath : हेमंत सोरेन आज चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा समारोह
Advertisement