थानाध्यक्ष सोनौली ने सार्वजनिक स्थानों किया निरीक्षण
पढ़ें :- एक IP एड्रेस से होता है दर्जनों जिलों के CMO ऑफिस का काम, लखनऊ से संचालित स्वास्थ्य माफिया करता है काम...?
– चौराहे सहित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच
पर्दाफाश न्यूज़ सोनौली महराजगंज :भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों की निरीक्षण के क्रम में रविवार की सुबह करीब 11बजे थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग के कुनसेरवा चौराहे पर पहुंचे। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। इसके साथ ही कुनसेरवा चौराहे पर अध्यक्ष सोनौली हबीब खान से मिलकर चौराहे पर रात्रि में अलाव जलवाने की व्यवस्था के लिए सुझाव दिया। इसके साथ ही मिनी बैंक और बड़ी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया।
कुनसेरवा चौराहे पर अध्यक्ष से हुई मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से सभासद करम हुसैन,पप्पू खान, पप्पू लाला,शकील अहमद,कालीचरन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।