Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश की आबादी के हिसाब से बनाई जानी चाहिए नीतियां, हमारा संविधान भी यही कहता है कि सभी को बराबर का अधिकार मिले: राहुल गांधी

देश की आबादी के हिसाब से बनाई जानी चाहिए नीतियां, हमारा संविधान भी यही कहता है कि सभी को बराबर का अधिकार मिले: राहुल गांधी

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi) शनिवार को भगवतपुर, चकिया, महाराणा प्रताप चौराहा स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (Allahabad Medical Association) के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन (Samvidhan Samman Sammelan) को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला।

पढ़ें :- मोदी सरकार 100 दिन के कार्यकाल में कई यू-टर्न और घोटालों के बीच  बेरोज़गारी संकट से निजात दिलाने में रही विफल : जयराम रमेश

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं रायबरेली गया था। वहां मुझे मोची की दुकान दिखी, इसलिए मैं वहां बैठ गया। मैं समझना चाहता था कि आखिर वो कैसे काम करते हैं? बातचीत में उन्होंने बताया कि राहुल जी जिंदगी में सिर्फ मेरे पिता ने मेरी इज्जत की और किसी ने इज्जत नहीं दी। ये सुनने के बाद मैं सोच रहा था कि इतना हुनर होने के बाद भी इन्हें किसी ने इज्जत नहीं दी। देश में ऐसे हजारों लोग हैं, जिनके साथ ऐसा हर रोज हो रहा है। इस देश में हुनर की इज्जत है ही नहीं। ये देश की सच्चाई है।

पढ़ें :- त्योहारों से पहले महंगाई की मार.... सरकार के फैसले से प्याज, चावल और कुकिंग ऑयल की बढ़ेंगी कीमतें!

उन्होंने कहा कि जैसे गाड़ी के इंजन में सिलेंडर होते हैं। वैसे ही माना कि हिंदुस्तान के इंजन में 10 सिलेंडर हैं, लेकिन काम सिर्फ एक सिलेंडर कर रहा है। यानी 90% लोगों की सिस्टम में कोई भागीदारी नहीं है, फिर भी हम कहते हैं कि देश सुपर पॉवर बन जाएगा। इसलिए हमने जातिगत जनगणना की बात उठाई है, ताकि लोगों को उनकी भागीदारी मिल सके। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को संविधान की ताकत दिखा दी।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश का संविधान हमारा स्वाभिमान है। समानता, सम्मान और अधिकारों का रक्षक है। दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि  जातिगत जनगणना मेरे लिए राजनीति नहीं, ये मेरा मिशन है।  नेता विपक्ष ने कहा कि मुझे मोची भाई ने बताया कि मोदी सरकार ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है। हमें वहां ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया, लेकिन हम उनके ही ट्रेनर को सिखा कर वापस आ गए। क्योंकि हम तो 40 साल से मोची का काम कर रहे हैं। आज देश में चाहे नाई, बढ़ई, प्लंबर, मोची हो या किसान- सबके पास ज्ञान है। सबके हाथ में हुनर है, लेकिन सिस्टम में इनसे कोई बात ही नहीं करता।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हिंदुस्तान की जो सच्चाई है जो हकीकत है। जिसकी जितनी आबादी है उसके हिसाब से पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। यदि लोगों की आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जाती हैं तो जरूरतमंदों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा और पॉलिसी बनाने का कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीतियां सिर्फ चुनिंदा पूजीपतियों और तीस फीसदी लोगों के लिए है। अधिकांश आबादी को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। संविधान यह कहता है कि सभी नागरिक एक समान हैं और सभी को बराबर अधिकार मिलना चाहिए।

Advertisement