MP Politics News: मध्य-प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के ट्वीट से भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है। भाजपा की विधि प्रकोष्ठ (BJP Legal Cell) ने प्रियंका गांधी और कांग्रेस की एमपी इकाई के प्रमुख कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों नेताओं के खिलाफ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
दरअसल, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में दावा किया था कि एमपी के ठेकेदारों के एक संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन (50 Percent Commission) देने के बाद ही भुगतान मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन (40 percent commission) वसूलती थी। एमपी में भाजपा सरकार (BJP government) भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है। कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब एमपी की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी।
जानकारी के मुताबिक प्रियंका और कमलनाथ के खिलाफ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 41 जिलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों नेताओं के अलावा अरुण यादव, जयराम नरेश, शोभा ओझा और ज्ञानेंद्र अवस्थी की सोशल मीडिया आईडी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘हजारों मुद्दे हैं, बीजेपी कितने मामले दर्ज करेगी? जब भ्रष्टाचार सामने आ गया है, तो उनके पास क्या समाधान बचा है?… एमपी के मतदाताओं ने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) को अलविदा कहने का फैसला किया है।