नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पोर्नोग्राफी मामले (pornography cases) में गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। कुंद्रा की इस हरकत के कारण अब शिल्पा शेट्टी भी मुश्किलों में फंस गईं हैं। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) आज इस मामले को लेकर शिल्पा के घर पहुंची।
पढ़ें :- लखनऊ में महिला की HMPV Virus जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, KGMU ने जारी किया बयान
बताया जा रहा है कि इस मामले में शिल्पा से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की है। इसके साथ ही कई अहम दस्तावेज भी जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के खिलाफ मिल रहे सबूत के कारण उनकी मुश्किलें और बढ़नी तय हैं।
दरअसल, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ये पता लगाने में जुटी है कि कुंद्रा (Raj Kundra) की इस काम में शिल्पा शेट्टी की कहीं संलिप्ता तो नहीं है। सूत्रों की माने तो इसके चलते मुंबई पुलिस शिल्पा शेट्टी के बैंक खातों की भी जानकारी करेगी। बता दें कि, शिल्पा पर शक इसलिए और गहराता जा रहा है कि, वह पति कुंद्रा की कंपनी वियान की डायरेक्टर रह चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि इसके जरिए पोर्न फिल्मों का कारोबार चल रहा था। सूत्रों की माने तो कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के डाटा को डिलीट कर दिया गया है। इसके साथ ही अहम सबूत को वहां से हटा दिया गया है।
सूत्रों की माने तो शिल्पा के घर आने जाने वालों पर भी मुंबई पुलिस निगाह रख रही है। इसके साथ ही कुंद्रा के करीेबियों के बारे में भी ब्योरा जुटा रही है। गौतलब है कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। वहीं, अब वह 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी