मुंबई: अश्लील फिल्म बनाने और अपलोड करने के मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था क्राइम ब्रांच (crime branch) इस मामले की लगातार जांच कर रही है। सॉफ्ट पोरोग्राफी केस (Soft Porography Case) के मरस्टर माइंड (muster mind) राज कुंद्रा की मुसीबतें मानो कम होने का नाम नहीं ले रही बीते 24 जुलाई को क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से पूछताछ की थी। जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) राज के मामले से दूर नजर आ रहीं थी लेकिन बीते दिन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ऑफिस में एक खुफिया अलमारी (Secret Wardrobe) मिली थी पुलिस के हाथ कई खास जानकारी लगी थी।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक खुफिया अलमारी (Secret Wardrobe) में कई फिल्मों के स्क्रिप्ट और कई डाक्यूमेंट्स (Documents) मिले हैं जिसमें शिल्पा शेट्टी के साइन (Signature) मिले हैं। वहीं खबरों की माने तो एक बार फिर क्राइम ब्रांच पुलिस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से पूछताछ करेगी। इस अलमारी से अश्लील फिल्म (Porn Movie) की फ्रेश स्क्रिप्ट भी बरामद हुई है। आपको जान कर हैरानी होगी कि इस स्क्रिप्ट को रोमन और देवनागरी दोनों में लिखा गया है।
सूत्रों की माने तो राज की पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और गहना वशिष्ठ के हॉटशॉट ऐप (hotshot app) के कंटेंट के पॉर्न नहीं इरॉटिक होने के दावे की छानबीन के लिए सहायता ली है। जल्द ही ये भी साफ़ हो जाएगा कि कंटेंट कानून के मुताबिक किस श्रेणी में आता है। वहीं क्राइम ब्रांच (crime branch) के अधिकारियों की छानबीन में एक और ऐसा फेक्ट सामने रहा है जिसमें उन्होने बताया कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मां सुनन्दा सुरेंद्र शेट्टी (Sunanda Surendra Shetty) भी कथित तौर पर सितंबर 2020 तक इस कंपनी में डायरेक्टर के पोस्ट पर थीं। वहीं अब इस कंपनी में पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रोड्यूस करने का आरोपों के घेरे में हैं।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें