नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस (Post Office) कई स्माल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) चलाता है, जिसके तहत आप कम अमाउंट लगाकर अच्छा मुनाफा पा सकते हैं। साथ ही इन स्कीम्स में निवेश सुरक्षित भी माना जाता है और टैक्स का भी लाभ मिलता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए ये योजनाएं चलाई जाती हैं। पोस्ट ऑफिस (Post Office) के तहत आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो टैक्स छूट बेनिफिट भी प्रोवाइड कराती है और ब्याज के जरिए लाखों रुपये की कमाई भी करा सकती है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
हम बात कर रहे हैं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) की, पांच साल की इस योजना में पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिलता है।
तगड़ा मिलता है ब्याज
अक्सर लोग ऐसी जगह निवेश की तलाश करते हैं, जहां उसकी रकम सुरक्षित रहने के साथ ही उस पर शानदार रिटर्न हासिल हो सके। इस मामले में अब पोस्ट ऑफिस (Post Office) द्वारा संचालित स्माल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) खासी लोकप्रिय है। Post Office Time Deposit Scheme की बात करें तो ये इसमें जबरदस्त ब्याज के साथ ही शानदार बेनेफिट्स मिलते हैं। इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाला ब्याज 7.5 फीसदी है। अप्रैल 2023 को पांच साल की इस पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में मिलने वाले ब्याज की दर को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया था। इस बचत योजनाओं के साथ ये पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) सबसे अच्छी बचत योजनाओं में शुमार है, क्योंकि इस योजना में गारंटीड इनकम होता है। साथ ही टैक्स का भी लाभ मिलता है।
5 साल में पैसा होगा डबल
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
पोस्ट ऑफिस (Post Office) के इस स्कीम के तहत अलग-अलग टेन्योर के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं। एक साल के लिए निवेश करने पर 6.9 फीसदी का ब्याज, 2 या 3 साल के लिए पैसे निवेश करने पर 7 फीसदी की दर और 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में निवेश पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। ये स्कीम पांच साल में निवेशकों का पैसा डबल करती है।
सिर्फ ब्याज से होगी 2 लाख से ज्यादा की कमाई
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) में अगर किसी निवेशक ने पांच साल के लिए 5 लाख रुपये का निवेश करता है और उसे 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है तो फिर इस अवधि में उसे डिपॉजिट पर 2,24,974 रुपये का इन्टरेस्ट मिलेगा। वहीं कुल मैच्योरिटी पर राशि बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब है कि आपको ब्याज पर लाखों रुपये का बेनिफिट होगा।
Tax छूट का भी मिलता है लाभ
Time Deposit स्कीम में आयकर विभाग एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है। इस सेविंग स्कीम में सिंगल अकाउंट या ज्वाइट अकाउंट खुलवा सकते हैं। 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट उसके परिजन के जरिए खोला जा सकता है। इसमें कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है। जिसमें सालाना आधार पर ब्याज का पैसा जुड़ता है।