मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों चर्चा में है। अब फिल्म ‘एनिमल’ (Film Animal) से अनिल कपूर (Anil Kapoor) का पोस्टर रिलीज किया गया है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपना पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर फैंस को खूब पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही लिखा दिलचस्प कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है। बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Film Animal) 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
पढ़ें :- Raj Kapoor Film Festival : सैफ अली खान व रणबीर कपूर से हुई बहस? गुस्से में दिखे छोटे नवाब, वीडियो वायरल
अनिल कपूर ने शेयर किया पोस्टर
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की अपनी फिल्म ‘एनिमल’ से अपना पोस्टर शेयर किया है। फिल्म ‘एनिमल’ (Film Animal) से अनिल कपूर (Anil Kapoor) का जो पोस्टर सामने आया है उसमें वह काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘एनिमल का बाप… बलबीर सिंह!’ अनिल कपूर के पोस्टर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।
बताते चलें कि फिल्म ‘एनिमल’ (Film Animal) का टीजर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के जन्मदिन यानी 28 सितंबर पर रिलीज किया जाएगा। संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनने वाली रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी को लेकर बताया जा रहा है कि ये कहानी एक गैंगस्टर फेमिली की है। जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) पिता हैं और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनके बेटे के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और शक्ति कपूर भी नजर आएंगे।
अनिल कपूर के नाम और आवाज का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
गौरतलब है कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए याचिका दाखिल की थी। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कोर्ट से मांग की थी कि उनकी आवाज या किसी भी पॉपुलर किरदार का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगाएं। अब कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘लखन’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नायक’ जैसे किरदारों का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दी है। वहीं अब लोग ‘झक्कास’ जैसे फ्रेज भी नहीं बोल पाएंगे।