Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल स्थगित होने का टी 20 विश्व कप के आयोजन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

आईपीएल स्थगित होने का टी 20 विश्व कप के आयोजन पर नहीं पड़ेगा कोई असर

By संतोष सिंह 
Updated Date

T20 World Cup

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के कोरोना के कारण स्थगित होने का क्या इस साल अक्टूबर नवम्बर में भारत की मेेजबानी में होने वाले पुरुष टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट पर कोई असर पड़ेगा। बता दें कि फिलहाल आईपीएल स्थगित होने के बाद अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन समझा जाता है कि आईसीसी भारत में स्थिति पर निगरानी रखना जारी रखेगा, जबकि बैक अप स्थल के रूप में चुना गया संयुक्त अरब अमीरात अब इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए ज्यादा प्रबल दावेदार नजर आ रहा है।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

16 देशों का टी 20 विश्व कप भारत में अक्टूबर में देर से खेला जाना है और इसका फ़ाइनल 14 नवम्बर को होगा। बीसीसीआई ने हाल में भारत में विश्व कप के लिए नौ स्थल चुने हैं। आईसीसी की बायो सेफ्टी की विशेषज्ञों की टीम को 26 अप्रैल से भारत का दौरा करना था ताकि वह स्थलों का निरिक्षण कर सके लेकिन यूएई द्वारा भारत के लिए लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस योजना को रद्द करना पड़ा था।

इस सप्ताह में भारत कोविड 19 संक्रमण के पॉज़िटिव मामले दो करोड़ पार कर चुका है। यह संख्या मार्च में भी काफी ज्यादा थी जब बीसीसीआई ने छह स्थलों को लेकर आईपीएल कार्यक्रम घोषित किया था। इस सत्र में बीसीसीआई ने आईपीएल को ऐसे मॉडल के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया था ताकि इससे टी 20 विश्व कप के लिए अंदाजा लगाया जा सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स से दो दो खिलाड़ी स्वदेश लौटने के लिए आईपीएल बबल छोड़ गए ।

आईसीसी ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए उत्सुक थी। आईपीएल के कार्यक्रम की घोषणा से दो दिन पहले यानी पांच मार्च को आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने 16 टीमों के विश्व कप को आयोजित करने से जुड़े खतरे को आईपीएल या द्विपक्षीय क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा बताया था।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि टी 20 विश्व कप कोई भी फैसला करने के लिए अभी काफी दूर है। देश में महामारी की स्थिति इसके लिए निर्णायक होगी, लेकिन सवाल यह है कि आईसीसी अब कितना इन्तजार करेगी। सामान्य तौर पर आईसीसी एक साल पहले स्थलों का फैसला कर लेती है। एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आईसीसी को यह फैसला करना है कि कि क्या वह दर्शकों को टूर्नामेंट में प्रवेश की अनुमति देगा। बीसीसीआई कह चुका है कि यदि टूर्नामेंट यूएई शिफ्ट भी किया जाता है तो टूर्नामेंट उसका रहेगा यानी टिकट की सारी कमाई भारतीय बोर्ड के पास जायेगी।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

आईसीसी बोर्ड की अगली औपचारिक बैठक जुलाई में सम्भव है लेकिन ग्लोबल संस्था अपने सदस्यों से पहले मिलाने को कह सकती है, जिससे उसे इस बात का अंदाजा हो जाए कि उनकी भावनाएं क्या हैं और वह विकल्पों पर विचार कर सके।

Advertisement