Puneeth Rajkumar passes away: कन्नड़ सुपर स्टार ‘पावर स्टार’ कहे जाने वाले एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का हर्ट अटैक के बाद आज बेंग्लुरु के अस्पताल में निधन हो गया। खबरों की माने तो पहले पुनीत राजकुमार को सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, और वहीं उसका निधन हो गया।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
खबरों के अनुसार पुनीत राजकुमार के निधन के बाद अस्पताल और उनके घर के बाहर फैंस की हजारों की भीड़ देखकर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है बताया जा रहा है कि कर्नाटक में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सरकार ने तुरंत सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया है।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी शुरुआत
पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। उनकी इस फिल्म का नाम ‘Bettada Hoovu’ था, जिसे 1985 में रिलीज किया गया था।
इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड Chalisuva Modagalu और Yeradu Nakshatragalu में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जीता था। पुनीत देशभर में अप्पू के नाम से 2002 में फेमस हो गए। उन्हें ये नाम फैंस की ओर से दिया गया। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘Yuvarathnaa’ में देखा गया था। इस मूवी (Puneeth Rajkumar Films) को इस साल रिलीज किया गया था। पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की दो बेटियों हैं। 1999 में उन्होंने लव मैरिज अश्विनी से की थी।
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
उए