PPS Transfer: उत्तर प्रदेश में रविवार को 37 पीपीएस अफसरों के ताबदले किए गए हैं। इसमें भीम कुमार गौतम को ASP एटीएस लखनऊ, सुनील कुमार सिंह-1 को ASP दक्षिणी देवरिया, स्वेताभ पांडेय को ASP साइबर क्राइम मुख्यालय, दिगंबर कुशवाहा उपसेनानायक 12वींं वाहिनी PAC फतेहपुर, आलोक मिश्रा ASP औरैया, शिवराज ASP बांदा बनाए गए हैं।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी