लखनऊ। यूपी के प्रयागराज जिले में दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या मामले यूपी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंदाज के अनुरूप उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर हो गया है। बता दें कि अरबाज पूर्व बाहुबली सांसद और माफिया अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि अरबाज वो क्रेटा कार चला रहा था, जिस पर सवार होकर शूटर उमेश पाल की हत्या करने के लिए आए थे। मात्र 73 घंटे के अंदर इस बड़ी कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर सीएम योगी के एक्शन की तारीफ हो रही है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
सोशल मीडिया पर हर कोई सवाल पूछ रहा है कि बाकी के आरोपियों का नंबर कब आएगा? लोग कह रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज में जिन लोगों की पहचान हुई है उनमें से अगला नंबर किसका है? अपूर्वा सिंह नाम की यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘बाबा जी ने कहा था मिट्टी में मिला देंगे उमेश पाल के हत्यारे ‘अरबाज खान को’। इस पोस्ट पर एक यूजर ने दिल का इमोजी बनाकर कमेंट कर कहा ‘एक तो मिट्टी में मिल गया, बाबा बा ना’।
वहीं अविनाश राय ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक-एक को चुन-चुनकर कर मारो। इतना बेखौफ होकर कोई घटना को अंजाम कैसे दे सकता है? कोर्ट कचहरी से कुछ नहीं होने वाला।’
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
वहीं वी पाठक नाम के एक यूजर ने कहा कि ‘योगी हैं तो मुमकिन है।’