Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ranbir Kapoor की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का Pre-teaser रिलीज, एक्टर का दिखा डार्क साइड

Ranbir Kapoor की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का Pre-teaser रिलीज, एक्टर का दिखा डार्क साइड

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Bollywood actor Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ (Film ‘Animal’) का प्री टीजर 11 जून को रिलीज हो गया है। जिसे टी-सीरीज (T-Series) ने अपने ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया है। जिसमें रणबीर का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। ‘एनिमल’ के निर्माताओं ने 11 जून को प्री-टीज़र जारी किया। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) द्वारा निर्देशित फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)और बॉबी देओल (Bobby Deol)भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

पढ़ें :- Raj Kapoor Film Festival : सैफ अली खान व रणबीर कपूर से हुई बहस? गुस्से में दिखे छोटे नवाब, वीडियो वायरल

11 जून को रिलीज प्री-टीजर में रणबीर के हिंसक पक्ष को उजागर किया गया है। 50 सेकंड के वीडियो में रणबीर के एक्शन की एक झलक दिखाई गई। वीडियो में रणबीर ने कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर कई लोगों से लड़ने और मारने के लिए किया। टीजर शुरू होते ही ऐसे लोग हैं जिनके चेहरे मास्क से ढके हुए हैं क्योंकि वे कुल्हाड़ी चलाते हैं। रणबीर ने एक फायर फरसा लिया और उनके और ग्रुप के बीच फाइट सीक्वेंस शुरू हो गया।

रणबीर के डार्क साइड (Dark Side) के अलावा उनके लंबे बाल, चेहरे पर निशान सहित उनका लुक कुछ ऐसा है जो प्रशंसकों को चकित कर देगा। उन्होंने क्लिप में सफेद धोती, कुर्ता और स्नीकर्स पहने हैं। हालांकि प्री-टीजर में उनका चेहरा पूरी तरह से सामने नहीं आया, लेकिन कुछ पल के लिए उन्होंने अपने चेहरे पर एक गंभीरता के साथ कैमरे की तरफ देखा। जिसे देखते हुए दर्शकों ने कहा ‘स्पाइन चिलिंग’। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप तैयार हैं? हमने बस अभी शुरुआत की है’।


‘एनिमल’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन संदीप वांगा ने किया है। कबीर सिंह (2019) के बाद यह उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होगी। एनिमल को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा बैंकरोल किया गया है।

Advertisement