Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. गणतंत्र दिवस के मौके पर मेट्रो में सफर करने की तैयारी है तो पढ़ लें ये खबर

गणतंत्र दिवस के मौके पर मेट्रो में सफर करने की तैयारी है तो पढ़ लें ये खबर

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन अगर आप मेट्रो से जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद ही अहम है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एहतियातन कुछ कदम उठाए हैं, जिसके कारण मेट्रों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

पढ़ें :- Ambedkar Jayanti holiday Cancelled: स्कूलों में डॉ. अंबेडकर जयंती की छुट्टी रद्द, सरकार ने जारी किया ये आदेश

बता दें कि, हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के बीच चलने वाली मेट्रो लाइन 26 जनवरी को आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। गणतंत्र दिवस पर दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास बंद रहेगा।

डीएमआरसी ने जानकारी दी कि केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर यात्री केवल लाइन 2 और लाइन 6 के बीच ट्रेनें इंटरचेंज कर सकते हैं। वहीं 26 जनवरी को पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर सुबह 08ः45 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश और निकास बंद रहेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाजा से मेट्रो की सभी पार्किंग भी 25 जनवरी की सुबह छह बजे से अगले दिन दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी।

Advertisement