नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति को आर्मी अस्पताल में एडमिट किया गया है। खबरों के अनुसार दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल की ओर से बताया गया है कि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
जिसके बाद उनको यहां लाया गया। उनके सभी रूटीन चेकअप किए गए हैं और वो फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति की सेहत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।