Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की रखेंगे आधारशिला, 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की रखेंगे आधारशिला, 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे  की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। करीब 594 किलोमीटर लंबा व छह लेन का यह एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर मार्ग (NH-334) पर मेरठ के बिजौली ग्राम से शुरू होकर प्रयागराज बाईपास (NH-19) पर जूड़ापुर दांदू ग्राम के पास समाप्त होगा।

पढ़ें :- ये संस्थाओं को तो खरीद लेंगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पायेंगे...हेमंत सोरेन का भाजपा पर निशाना

पढ़ें :- फरवरी में सरकार बनते ही सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा...केजरीवाल का बड़ा दावा

मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा

पढ़ें :- UK News : कंजर्वेटिव पार्टी की नई प्रमुख होंगी केमी बेडेनोच, रॉबर्ट जेनेरिक को हराया

पीएमओ ने कहा कि पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला, उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा।

Advertisement