Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022
  3. UP Election 2022: यूपी चुनाव में PM मोदी की 31 जनवरी को पहली वर्चुअल रैली, चढ़ेगा सियासी पारा

UP Election 2022: यूपी चुनाव में PM मोदी की 31 जनवरी को पहली वर्चुअल रैली, चढ़ेगा सियासी पारा

By अनूप कुमार 
Updated Date

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है और अपने पार्टी के स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावों को धार देने के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति तैयार कर लिया है। मतदाताओं को लुभाने के लिए   बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभासी चुनावी रैली आयोजित करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी बीजेपी के लिए अपनी पहली आभासी राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा यूपी चुनाव की रणनीति को साधने के लिए पहले चरण में मतदान होने वाले  जिलों को फोकस कर रही है।

पढ़ें :- Singer Sharda Sinha passes away: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती

चुनाव आयोग  ने कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण 31 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर चुनाव आयोग यह प्रतिबंध बढ़ता है तो पीएम इसी तरह की आभासी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ के डोर टू डोर कार्यक्रम के बाद अब बीजेपी पीएम मोदी के चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार रही है।

Advertisement