नई दिल्ली। रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव लड़ सकते हैं।
पढ़ें :- Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट के लिए रवाना हुआ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में पूर्व पीएम के परिवार के साथ राहुल गांधी भी शामिल
अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस खत्म
कांग्रेस पार्टी यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवार जल्द घोषित कर सकती है। बताते चलें कि गांधी-नेहरू परिवार की पारंपरिक मानी जाने वाली इन दो सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने में तीन दिन बाकी हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इन दो सीटों से मैदान में उतार कर बड़ी चाल चली है। वहीं मंगलवार को अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और मांग की कि पार्टी गांधी परिवार के किसी सदस्य को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाए।