Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले मत कुचलिए

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले मत कुचलिए

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों को मुआवजा की मांग को लेकर कांग्रेस नेता लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले मत कुचलिए।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

दरअसल, बीते कई दिनों से लगातार राहुल गांधी कोरोना से मृत लोगों के सही आंकड़े और उनके परिवार को चार लाख की आर्थिक मदद देने की मांग उठा रहे हैं। इसके जरिए वो मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं। वहीं, अब प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेता को ट्वीट कर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

शनिवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है। नरेंद्र मोदी जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दीजिए’।

Advertisement