Prophet Mohammed Row : हैदराबाद (Hyderabad) में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed Row) पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना (Telangana) से बीजेपी (BJP) विधायक टी राजा (T Raja) को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। हैदराबाद में उनके इस बयान के खिलाफ सोमवार से ही प्रदर्शन जारी है। वहीं यूपी में भी बीजेपी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया आने लगी है। इस पर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर इस मामले में निशाना साधा है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा कि अभी बीजेपी (BJP) से निलम्बित नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी (BJP) के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक और घोर निन्दनीय है।
2. हालाँकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित व नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।
— Mayawati (@Mayawati) August 23, 2022
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
बसपा प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि हालांकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित और नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।