होली का त्योहार आने वाला है और इसको लेकर सभी खूब तैयारियां कर रहे हैं। होली बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी मनपसंद त्योहार माना जाता है बच्चे इस दिन को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं और एक दूसरे को खूब कलर लगाते हैं|
पढ़ें :- Cycling In Winter : सर्दियों में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए करें साइकिलिंग , रोमांच और फिट रहने में परफेक्ट
हिंदी न्यू मार्केट में आने वाले कलर काफी खतरनाक होता है इससे हमारा स्किन काफी हद तक खराब हो जाती है| आज हम आपको बताएंगे इससे आपको किस तरह से बच सकते हैं|
जी हां, होली के त्योहार पर कुछ लोग चटक रंग लगा देते हैं, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि होली पर रंगों से आंखों को बचाने के टिप्स क्या हैं।
होली के रंगों से ऐसे करें आंखों को बचाव
1. चश्मा या सनग्लासेज पहनकर रहें
2. आंखों में आई ड्रॉप्स डालना ना भूलें
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
3. साफ पानी से आंखों को धो लें