Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. प्रोटीन रिच मूंग दाल Masala Chaat खाने में बेहद दी स्वादिष्ट

प्रोटीन रिच मूंग दाल Masala Chaat खाने में बेहद दी स्वादिष्ट

By प्रिया सिंह 
Updated Date

MOONG DAL Masala Chaat Recipe In Hindi: मूंग दाल एक रिच प्रोटीन और फाइबर से भरपूर स्नैक फूड है। इसको अगर आप रोज के तरह खा खा के उब गए हैं। तो आज हम आप को बताएंगे मूंग दाल मसाला के बारे में।

पढ़ें :- Cheese pasta recipe: शाम होते ही बच्चों को लगने लगती कुछ खाने की भूख, तो आज ट्राई करें चीज पास्ता रेसिपी

मूंग दाल चाट बनाने की सामग्री-

रोस्टेड मूंग दाल 1 कप

प्याज 2 छोटे

खीरा 1

पढ़ें :- Palak Pulao: बच्चे पालक को देखकर बनाते हैं नाक मुंह तो, ट्राई करें पालक पुलाव की रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

टमाटर 1

धनिया

तेल 1 कप

स्वादानुसार नमक

लाल मिर्च

पढ़ें :- Paneer Kofta : घर में ट्राई करें पनीर कोफ्ते की रेसिपी, भूल जाएंगे होटल और रेस्टोंरेट में पनीर खाना

हरी मिर्च 3-4

काली मिर्च

नींबू 1

चाट मसाला

बनाने की वीधि

सबसे पहले मूंग दाल को फ्राई कर लें। फिर उसमें सारी सब्जियां काट कर डाल दें। इसमें मसाला डाल कर सबको चार्ट पेश करें।

पढ़ें :- Gobhi ke Kofte: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी की एकदम अलग रेसिपी, रोटी या चावल के साथ करें सर्व
Advertisement