PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मैच आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का टारगेट आरसीबी को दिया। आरसीबी ने आसानी से इस टारगेट को पूरा कर लिया और सात विकेट से पंजाब को हरा दिया।
पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'
पंजाब के दिए गए इस स्कोर का पीछा करते हुए बेंगलुरु को पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट के रूप में बड़ा झटका लगा है। इसके बाद कोहली और पडिक्कल ने आरसीबी को संभाला और पावरप्ले में 54 रन बोर्ड पर लगाए। पडिक्कल ने 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। पडिक्कल 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने 43 गेंदों पर अपना 59वां IPL अर्धशतक जड़ा।
बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा चमके जिन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। पंजाब के लिए शशांक सिंह (31) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने अच्छी पारियां खेली, उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट