Puneet Rajkumar Death: सुपर स्टार पुनीत राजकुमार (Puneet Rajkumar) उर्फ अप्पू का बीते दिन दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया था। पुनीत राजकुमार (Puneet Rajkumar) के निधन से पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है। राज्य में सभी थिएटर बंद किए जा चुके हैं। यहां तक कर्नाटक में धारा 144 लागू कर दी है। कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत के साथ कांतीरवा स्टेडियम पहुंचकर शोक जताया है। एहतियात के तौर पर बेंगलुरु में दो रात के लिए शराब की बिक्री भी रोक दी गई है।
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
आपको बता दें, पार्थिव शरीर (Puneet Rajkumar) को बेंगलुरु में राजकीय सम्मान (state honor) के साथ किया दफनाया गया। उन्हें आखिरी सलाम देने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री (south film industry) के कई सुपर-स्टार पहुंचे।
उनका अंतिम संस्कार (funeral) शनिवार को किया जाना था लेकिन, उनकी बेटी वंदिता को अमेरिका से भारत पहुंचने में समय लगा इसलिए अंतिम संस्कार (Funeral) को रविवार के लिए स्थगित किया गया। वंदिता को दिल्ली से बेंगलुरु तक लाने के लिए स्टेट अथॉरिटी (state authority) ने एक स्पेशल विमान की व्यवस्था की थी।