Punjab Breaking News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इसको लेकर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को पत्र लिखकर कहा कि रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठे किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
सीएम ने आरपीएफ (RPF) अध्यक्ष को तुरंत आदेश का पालन करने और प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ पुलिस केस वापस लेने का निर्देश दिया है। बता दें कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद से चरणजीत सिंह चन्नी लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने कहा था किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। वहीं, चन्नी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की। चन्नी ने पीएम मोदी से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध किया।