Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम मजीठिया के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बिक्रम मजीठिया अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। यही नहीं पार्टी ने ऐलान किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश बादल भी चुनाव लड़ेंगे।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
प्रकाश बादल लंबी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। शिअद के प्रधान सुखबीर बादल ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिक्रम सिंह मजीठिया को झूठे ड्रग मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में बिक्रम मजीठिया, सिद्धू की जमानत को जब्त करा देंगे।
साथ ही सुखबीर बादल ने कहा कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और सिद्धू का अहंकार खत्म करेंगे। वो अहंकारी हो गए हैं कि उनमें मैं आ गया है, उन्हें पता चलेगा कि पंजाब की जनता उन्हें पसंद नहीं करती है।